Gwalior News: ग्वालियर के नजदीक नेशनल हाईवे पर 10 साल के बच्चे द्वारा ट्रक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा भारी-भरकम ट्रक हाईवे पर दौड़ा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक जम्मू-कश्मीर के नंबर पर रजिस्टर्ड है. इसे चलवाने वाला ड्राइवर इमरान खान बताया जा रहा है. इमरान ने अपने नाबालिग बेटे से हाईवे पर ट्रक चलवाया. फिलहाल, ट्रैफिक पुलिस ने इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद हैरान हैं.