Last Updated:
केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन खेल खत्म होने के बाद माना उनकी सेंचुरी को पूरा करने की कोशिश में ऋषभ पंत ने विकेट गंवाया.
रन आउट होकर ऋषभ पं तशतक से चूके
KL राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी ठोकी. वहीं ऋषभ पंत ऐसा करने से चूक गए. मैच के दूसरे दिन नॉट आउट लौटे दोनों बैटर ने इंग्लैंड को पहले सेशन में लगभग 2 घंटे तक विकेट से दूर रखा लेकिन लंच से कुछ मिनट पहले ही विकेट गंवा दिया. ऋषभ पंत 74 रन बनाकर रन आउट हो गए.
CENTURY for KL Rahul! 👏👏
His 10th HUNDRED in Test Cricket 💯
And 2nd Ton at Lord’s 🏟️👌