129 ओवर की गेंदबाजी…एक टेस्ट में गेंदबाज के नाम है बॉलिंग का ये महारिकॉर्ड

129 ओवर की गेंदबाजी…एक टेस्ट में गेंदबाज के नाम है बॉलिंग का ये महारिकॉर्ड


Last Updated:

Unique bowling records: टेस्ट मैच में जब से 6 गेंदों का ओवर फेंका जा रहा है तब से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा ओवर किसी एक टेस्ट मैच में की है. आईसीसी का क्या कोई नियम है कि एक गेंदबाज किसी एक टेस्ट मैच में कितना…और पढ़ें

एक टेस्ट मैच में 774 गेंद फेंक चुका है ये गेंदबाज.

हाइलाइट्स

  • एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा ओवर डालने का रिकॉर्ड है रामधीन के नाम
  • वेस्टइंडीज के इस स्पिनर ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 98 ओवर फेंके
  • राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने पहली पारी में 31 ओवर की गेंदबाजी की थी
नई दिल्ली. क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट है टेस्ट. इस फॉर्मेट में गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा होती है. गेंदबाजों को छोटे छोटे स्पैल में गेंदबाजी कराया जाता है. क्योंकि एक दिन में 90 ओवर का खेल होता है. टेस्ट में जीत आपको गेंदबाज ही दिलाते हैं. उन्हीं पर विपक्षी टीम के दोनों पारियों में मिलाकर पूरे 20 विकेट लेने की जिम्मेदारी होती है. किसी एक टेस्ट मैच में कोई एक गेंदबाज कितना ओवर फेंक सकता है. क्या इसके लिए कोई नियम है. आईसीसी ने क्या इसके लिए कोई नियम बनाया है कि एक गेंदबाज कितने ओवर एक टेस्ट मैच में डाल सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब से एक ओवर में 6 गेंदें फेंकी जाने लगी तब से किस गेंदबाज के नाम एक टेस्ट में सर्वााधिक ओवर डालने का महारिकॉर्ड है.

आईसीसी (ICC) के नियमों के अनुसार, किसी भी टेस्ट मैच में एक गेंदबाज के ओवरों की कोई तय सीमा नहीं है. इसका मतलब है कि कोई भी गेंदबाज अपनी मर्जी के मुताबिक जितना चाहे उतना ओवर डाल सकता है. हालांकि टेस्ट में तेज गेंदबाज छोटे छोटे स्पैल में गेंदबाजी करते हैं.अगर वो पूरी तरह फिट हैं और वो चाहते हैं कि आगे भी गेंदबाजी जारी रखेंगे तो कप्तान उन्हें इसकी इजाजत देता है. इसमें स्पिनर बाजी मार ले जाते हैं. क्योंकि उनका रनअप तेज गेंदबाजों के मुकाबले छोटा होता है और वो थकते नहीं हैं. इसलिए वो किसी एक तेज गेंदबाज से ज्यादा ओवर फेंकते हैं.
सॉनी रामधीन ने कुल 774 गेंदें फेंकी
वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर सॉनी रामधीन के नाम एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा ओवर डालने का रिकॉर्ड है.रामधीन ने एक टेस्ट मैच में 129 ओवर की गेंदबाजी की थी. रामधीन ने 1957 में एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 129 ओवर फेंके थे जो (जबसे एक ओवर में 6 गेंदें फेंकी जा रही है) एक रिकॉर्ड है.उन्होंने उस टेस्ट मैच में 774 गेंदें फेकी. दूसरी पारी में उन्होंने 98 ओवर की गेंदबाजी की जिसके तहत उन्होंने 588 गेंदें फेंकी थी.ये भी इंग्लैंड की दूसरी पारी का हाईएस्ट ओवर था.

सॉनी रामधीन ने पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 98 ओवर की गेंदबाजी की
सॉनी रामधीन ने पहली पारी में 31 ओवर की गेंदबाजी की थी. इस दौरान उनके 16 ओवर में भी एक भी रन नहीं बने.उन्होंने 49 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे जबकि दूसरी पारी में 98 ओवर में 35 ओवर मेडन डाले. उन्होंने 179 रन देकर 2 विकेट चटकाए.इस टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए.यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

129 ओवर की गेंदबाजी…एक टेस्ट में गेंदबाज के नाम है बॉलिंग का ये महारिकॉर्ड



Source link