ग्वालियर में मंत्री के घर के पास चोरी: डॉक्टर के सूने मकान के ताले तोड़े; पुलिस जांच में जुटी – Gwalior News

ग्वालियर में मंत्री के घर के पास चोरी:  डॉक्टर के सूने मकान के ताले तोड़े; पुलिस जांच में जुटी – Gwalior News



ग्वालियर में शनिवार-रविवार की रात चोरों ने ऊर्जा मंत्री के घर के पास ही एक सूने मकान के ताले चटका दिए। मंत्री निवास से केवल पांच-छह घर छोड़कर एक डॉक्टर का मकान है। डॉक्टर को हृदय संबंधी समस्या है, जिस कारण वे इलाज के लिए दिल्ली गए हैं। घर सूना था और

.

घटना का पता रविवार दोपहर तब चला, जब पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देखे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल डॉक्टर के बाहर होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोर कितना सामान लेकर गए हैं। हजीरा पुलिस इसलिए भी चिंतित है क्योंकि यह चोरी मंत्री के घर के पास हुई है।

शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी बिरला नगर निवासी बृजेश कुमार दुबे डॉक्टर हैं। वह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के घर के पास रहते हैं। कुछ दिन पहले उनको हार्ट में परेशानी के चलते उपचार कराने के लिए दिल्ली ले गए थे और यहां पर सूने घर पर ताले डाल गए थे। रविवार दोपहर उनके पड़ोसियों को उनके घर के ताले टूटे दिखे तो पास ही रहने वाले भतीजे अनमोल को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और अंदर की हालत देखकर पुलिस को सूचना दी।

मंत्री खुद भी स्पॉट पर पहुंचे पड़ोस में चोरी की घटना का पता चलते ही ऊर्जा मंत्री तोमर चोरी के घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस को मामले की जांच कर चोर गिरोह को पकड़कर चोरी की वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी तुरंत ही फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुला लिया और बारीक से बारीक सबूत को जुटाने का प्रयास किया है।

CCTV कैमरे में दिखे संदेही

पुलिस ने आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो दो संदेही एक स्पॉट पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। अब पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में लग गई है। पुलिस फुटेज मिलने की बात को भी गोपनीय रखे हुए हैं। फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

डॉक्टर के आने पर पता चलेगा क्या-क्या चोरी हुआ​​​​​​

पुलिस अफसरों का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। चोरी क्या-क्या हुआ है, इसका पता तो डॉक्टर के दिल्ली से आने के बाद ही चलेगा। मामले का पता चलते ही डॉक्टर की पत्नी ममता दुबे दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना हो गई हैं। रविवार देर रात तक उनके वापस आने की संभावना है।



Source link