Last Updated:
India vs England 3rd Test: भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट बॉलीवुड की किसी सस्पेंस थ्रिलर की तरह आगे बढ़ रहा है. क्या आखिरी दिन भारत यह मैच जीतेगा या इंग्लैंड मारेगा बाजी. दीजिए अपना वोट.
India vs England: केएल राहुल ने तीसरे टेस्ट में शानदार बैटिंग की.
हाइलाइट्स
- भारत को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए चाहिए 135 और रन.
- इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए झटकने होंगे 6 और विकेट.
- आप किसे मानते हैं दावेदार, पोल में दीजिए अपना वोट.
इससे पहले कि आप भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट पर अपनी कोई राय बनाएं, हम मैच का सार बता देते हैं. इस मैच के पहले चार दिन उतारचढ़ाव भरे रहे हैं. कभी नाव पानी पर तो कभी पानी नाव पर. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए. भारत ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 387 रन ही बनाए. एक दशक बाद ऐसा हुआ कि दोनों टीमों की पहली पारी में एक बराबर रन बनाए जाहिर है मुकाबला तगड़ा है. भारत ने इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर समेट दी और मैच पर अपना पलड़ा भारी कर लिया. स्टीव हार्मिसन ने कहा 200 से कम का टारगेट होने पर भारत की जीत की संभावना रहेगी लेकिन इंग्लैंड इतनी जल्दी हार मानता नहीं दिखता.
इंग्लैंड की संभावना पर बात करें तो उसे शुरुआती घंटे में बॉलिंग करने का फायदा मिलेगा. लॉर्ड्स की पिच पहले घंटे में गेंदबाजों को मदद करती है. अगर इंग्लैंड ने इसका फायदा उठाया और भारत के 2-3 विकेट झटके तो उसका पलड़ा भारी हो जाएगा.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें