कूनो से बाहर निकली मादा चीता ज्वाला: शावकों के साथ विजयपुर में किया गाय का शिकार, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी – Sheopur News

कूनो से बाहर निकली मादा चीता ज्वाला:  शावकों के साथ विजयपुर में किया गाय का शिकार, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी – Sheopur News



कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ज्वाला ने अपने शावकों के साथ विजयपुर क्षेत्र में गाय का शिकार किया है। यह घटना सोमवार को बगवानी और सिमरई गांव के बीच धोबनी रोड के पास हुई।

.

ग्रामीणों के मुताबिक, चीता परिवार दो दिन से इस इलाके में दिखाई दे रहा है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। क्षेत्रीय वन अमले ने बताया कि चीता और उसके शावक स्वस्थ हैं। वे शिकार के बाद उसी क्षेत्र में विश्राम कर रहे हैं।

वन विभाग ने सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्हें अकेले खेतों की ओर न जाने को कहा गया है। नामीबिया से लाई गई ज्वाला के शावकों का जन्म भारत में हुआ है। इससे पहले भी ज्वाला कूनो की सीमा लांघकर मानव बस्तियों के पास पहुंच चुकी है।

वन विभाग की मॉनिटरिंग टीम स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।



Source link