‘कीचड़ के कारण मुक्तिधाम नहीं ले गए थे शव’: अशोकनगर में एक दिन बाद बदले ग्रामीण; बोले- हम सचिव से नहीं मिले – Ashoknagar News

‘कीचड़ के कारण मुक्तिधाम नहीं ले गए थे शव’:  अशोकनगर में एक दिन बाद बदले ग्रामीण; बोले- हम सचिव से नहीं मिले – Ashoknagar News


अशोकनगर जिले के चंदेरी क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में एक युवक के अंतिम संस्कार को लेकर नया मोड़ सामने आया है। ग्रामीणों ने वीडियो जारी कर अपना पहले का बयान बदल दिया है।

.

ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार न करने का निर्णय उन्होंने स्वयं लिया था। मुक्तिधाम तक जाने का रास्ता कीचड़ से भरा होने के कारण शव को वहां ले जाना संभव नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि वे पंचायत सचिव से अनुमति लेने नहीं गए थे।

पंचनामा भी बनाया, बोले- ताला नहीं था मृत पवन अहिरवार के संबंध में ग्रामीणों ने एक पंचनामा भी बनाया, जिसमें कहा गया है कि मुक्तिधाम में अब तक किसी का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। वहां बाउंड्रीवॉल और ताला भी नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों ने कहा था कि उन्होंने मना कर दिया, मुक्तिधाम में एंगल न लगने और उद्घाटन न होने की बात कही थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किसने मना किया था।

यह खबर भी पढ़ें…

एक दिन पहले परिजन ने बरसते पानी में शव को दी थी मुखाग्नि

बता दें कि रविवार को ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर श्मशान घाट में चिता जलाने से रोकने का आरोप लगाया था। कहा था कि सचिव ने श्मशान घाट का उद्घाटन न होने का हवाला देकर अनुमति नहीं दी। पूरी पढ़ें…



Source link