Last Updated:
Agriculture Tips: अगर आपके पास खाली खेत या जमीन खाली है तो मानसून सीनज में कुछ पौधे लगा दें. 10 साल ये पौधे आपको करोड़पति बना सकते हैं.
हाइलाइट्स
- खाली जमीन में सागौन, चंदन, अमरूद, बांस और महोगनी लगाएं
- 10-12 साल में ये पौधे पेड़ बनकर लाखों की कमाई देंगे
- एक एकड़ में 400-500 पौधे लगाकर करोड़पति बन सकते हैं
10-12 साल में पड़े बन जाएंगे
लोनी के किसान सुनील महाजन ने बताया, अगर आपके पास गांव में जमीन है तो आप अपनी ये पांच प्रकार के पौधे लगाकर लाखों की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा परेशान भी नहीं होना है. आप सागौन, चंदन, अमरूद, बांस और महोगनी के पौधे लगाएं. 10 से 12 साल में ये पौधे पेड़ का रूप धारण कर लेंगे. एक पेड़ आपको 80 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की कमाई कर देगा.
एक एकड़ में लगते हैं 400 से 500 पौधे
कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके ने बताया, एक एकड़ भूमि में 400 से 500 पौधे लगाए जा सकते हैं. तीन-तीन फीट की दूरी पर ये पौधे लगाना होते हैं. इन पौधों को 3 साल तक नियमित पानी देना पड़ता है, जिसके बाद ये बरसात पर निर्भर हो जाते हैं. 12 साल में ये पौधे पेड़ का रूप धारण कर लेते हैं. ये सभी पौधे फर्नीचर, परफ्यूम, दवाई, हेलीकॉप्टर सहित कई प्रकार के कामों में इस्तेमाल होते हैं, इसलिए इनकी कीमत अधिक होती है. एक पौधे को लगाने में 400 से 500 रुपये का खर्च आता है, लेकिन ये 80 हजार से लेकर 1 लाख तक एक पौधा 12 साल में देकर जाता है.