रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो गया जिगरी यार का करियर, लेना पड़ गया संन्यास

रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो गया जिगरी यार का करियर, लेना पड़ गया संन्यास


Last Updated:

रोहित शर्मा के टेस्ट ओपनर के तौर पर जगह पक्का करने के बाद वापसी की उम्मीद लगा बैठे शिखर धवन का टेस्ट करियर पूरी तरह से खत्म हो गया.य

<br />भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टी20 और फिर टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला लिया. टेस्ट क्रिकेट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी से शुरुआत करने के बाद ओपनिंग में आने से उनके करियर को जीवनदान मिला.

रोहित शर्मा ने साल 2013 में सचिन तेंदुलकर के करियर के आखिरी टेस्ट मैच से डेब्यू किया था. छठे नंबर पर खेलने उतरे इस खिलाड़ी ने शानदार 177 रन की पारी खेल डाली थी. धमाकेदार शुरुआत के बाद प्रदर्शन में गिरावट की वजह से उनको बाहर होना पड़ा.

रोहित शर्मा ने 2013 में टेस्ट डेब्यू के बाद से 2018 तक 27 टेस्ट मैच खेले जिसमें सिर्फ 1 ही शतकीय पारी खेल पाए. उनके टेस्ट करियर पर विराम लगता दिख रहा था तब पूर्व कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने ओपनिंग करने का विकल्प दिया.

रोहित शर्मा ने 2019 में ओपनिंग करने का फैसला लिया और उनका रुका करियर चल पड़ा लेकिन जिगरी दोस्त शिखर धवन की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई. 2018 में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद उनकी दोबारा वापसी नहीं हुई.

रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 176 रन की पारी खेल डाली. इसके बाद दूसरी पारी में 127 रन बनाते हुए मैच में धमाका कर दिया.

उनकी जोड़ी मयंक अग्रवाल के साथ जम गई और शिखर धवन का पत्ता पूरी तरह से कट गया. वनडे में रोहित शर्मा ने उनके साथ लंबे वक्त तक पारी की शुरुआत की. चैंपियंस ट्रॉफी 2013 धवन के साथ ओपनिंग शुरू की थी.

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 2013 से 2022 तक वनडे में भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत की और 5148 रन बनाए. दोनों ने 18 बार शतकीय साझेदारी निभाई. वनडे क्रिकेट की ये चौथी सबसे सफल जोड़ी रही.

homesports

रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो गया जिगरी यार का करियर, लेना पड़ गया संन्यास



Source link