कश्मीर से अगवा की गई नाबालिग! ग्वालियर के रायरू गांव में पुलवामा पुलिस की दबिश, आरोपी अब तक फरार

कश्मीर से अगवा की गई नाबालिग! ग्वालियर के रायरू गांव में पुलवामा पुलिस की दबिश, आरोपी अब तक फरार


Last Updated:

ग्वालियर के रायरू गांव में कश्मीर की पुलवामा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में दबिश दी है. आरोपी विशाल शर्मा पर 17 साल की नाबालिग को चार महीने पहले भगाने का आरोप है. लड़की की आखिरी लोकेशन ग्वालियर…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • कश्‍मीर से गुमशुदा है नाबालिग लड़की, भाई भटक रहे
  • ग्‍वालियर में मिली थी लोकेशन, पुलवामा पुलिस पहुंची गांव
  • आरोपी के परिजनों से हो रही पूछताछ, फरार है आरोपी
ग्वालियर. नाबालिग के अपहरण केस में जम्मू-कश्मीर की पुलवामा पुलिस ने ग्वालियर के रायरू गांव में दबिश दी है. मामला 17 साल की नाबालिग लड़की के अपहरण से जुड़ा है, जिसे चार महीने पहले विशाल शर्मा नाम के युवक ने कथित रूप से कश्मीर से भगाकर ग्वालियर लाया था. सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा पुलिस को WhatsApp चैट और मोबाइल लोकेशन से यह पता चला कि नाबालिग लड़की ग्वालियर में मौजूद थी. इसके आधार पर पुलिस की टीम ने रायरू गांव में आरोपी विशाल के घर दबिश दी. लेकिन विशाल और नाबालिग दोनों ही मौके से फरार पाए गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलवामा पुलिस ने आरोपी के पिता अशोक शर्मा और भाई पंकज शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. विशाल शर्मा पर पुलवामा पुलिस ने अपहरण की धाराओं में FIR दर्ज की है.

जानकारी के अनुसार, नाबालिग और विशाल की पहचान सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी. बातचीत WhatsApp तक पहुंची और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. फिर विशाल ने कथित तौर पर लड़की को अपनी बातों में फंसाकर कश्मीर से भगाया और ग्वालियर ले आया. नाबालिग के भाईयों ने चार महीने पहले ही पुलवामा पुलिस और ग्वालियर पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन तब कोई ठोस लोकेशन सामने नहीं आई थी. अब जब मोबाइल की लोकेशन और चैट्स से कुछ ठोस सबूत मिले, तब दबिश दी गई. फिलहाल न तो आरोपी और न ही लड़की का कोई सुराग मिला है. पुलिस अब विशाल की तलाश में अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापे मार रही है.

भोपाल क्लबों में एमडी ड्रग्स का गंदा खेल: लड़कियों को नशा देकर होता था शोषण, 2 गिरफ्तार

इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती, भाई पहुंचे ग्वालियर, बहन की तलाश में दर-दर भटक रहे
कश्मीर की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ग्वालियर लाने का आरोप रायरू गांव के ट्रक ड्राइवर और कथित ब्लॉगर विशाल शर्मा पर लगा है. लड़की के भाइयों ने पुलवामा में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद वे खुद बहन की तलाश में ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि विशाल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती की, फिर बातचीत बढ़ाकर करीब 15 दिन पहले उसे अपने साथ ग्वालियर ले आया. परिजनों का आरोप है कि इस पूरे मामले में विशाल के ग्वालियर स्थित दोस्त सोनू गुर्जर और विवेक शर्मा ने उसकी मदद की. पीड़िता के भाइयों का दावा है कि विशाल ने अपनी और बहन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं, लेकिन अब वे डिलीट कर दी गई हैं. लड़की और आरोपी का मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है. परिजन ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां पुरानी छावनी थाना पुलिस ने उनसे शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है. वे पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी बहन को जल्द से जल्द खोजा जाए, क्योंकि अब उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

कश्मीर से नाबालिग अगवा! ग्वालियर में पुलवामा पुलिस की दबिश, आरोपी फरार



Source link