MP Weather: एमपी में 3 दिन तक तेज बारिश से राहत, जानें उसके बाद कैसे रहेंगे हालात? देखें ये वेदर अपडेट

MP Weather: एमपी में 3 दिन तक तेज बारिश से राहत, जानें उसके बाद कैसे रहेंगे हालात? देखें ये वेदर अपडेट


Live now

Last Updated:

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन तक तेज बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है. जानें अपडेट…

मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम इसी प्रकार खुला रहेगा. 

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसूनी सिस्टम का असर कम होता नजर आ रहा है. प्रदेश में बारिश का कोई नया सिस्टम भी सक्रिय नहीं है. ऐसे में रविवार को राजधानी भोपाल सहित रीवा, ग्वालियर और जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी है. इस दौरान छतरपुर, सतना और नरसिंहपुर में दिन का तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया. हालांकि उज्जैन, छतरपुर, मंदसौर, बालाघाट और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश भी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.

राजस्थानी भोपाल में भी दिन भर तेज धूप का दौर जारी रहा, जहां मौसम साफ रहने के साथ ही उमस ने लोगों को खासा परेशान किया. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश की संभावना नहीं है. बीते दिन एक्टिव सिस्टम के कमजोर होने के कारण अब कुछ जिलों में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी ही देखी जा सकती है. हालांकि, 23 जुलाई से एक बार फिर नया सिस्टम सक्रिय होने के साथ ही तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन का कहना है कि मध्य प्रदेश में अगले 72 घंटे कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी. हालांकि, 23 जुलाई से पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश देखी जा सकती है. वर्तमान में प्रदेश के अंदर एक मानसूनी ट्रफ और डिप्रेशन एक्टिव है, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस की जगह इन सिस्टम की एक्टिविटी शुरू होने के बाद ही बारिश का दौर फिर से शुरू होगा. पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के धुंधड़ाका में सबसे ज्यादा 19 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, परसवाड़ा (बालाघाट) में 16 मिमी, मलाजखंड (बालाघाट) में 14.4 मिमी, कायमपुर (मंदसौर) में 13 मिमी, सीतामऊ (मंदसौर) में 12.4 मिमी और सौसर (छिंदवाड़ा) में 10 मिमी बारिश हुई.

homemadhya-pradesh

एमपी में 3 दिन तक तेज बारिश से राहत, जानें उसके बाद कैसे रहेंगे हालात?



Source link