खरगोन में दांगी समाज ने बनाए सवा लाख शिवलिंग: सावन के दूसरे सोमवार को 800 लोगों ने की महाआरती और विसर्जन – Khargone News

खरगोन में दांगी समाज ने बनाए सवा लाख शिवलिंग:  सावन के दूसरे सोमवार को 800 लोगों ने की महाआरती और विसर्जन – Khargone News


खरगोन में सावन महीने के दूसरे सोमवार को दांगी समाज ने सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर विधिवत पूजा की। द्वादश ज्योतिर्लिंगों का महाभिषेक और बर्फानी बाबा की आराधना भी की गई। कार्यक्रम में 800 से ज्यादा समाजजन शामिल हुए।

.

यह आयोजन दांगी समाज की धर्मशाला में हुआ। यहां सावन की शुरुआत से ही समाज व क्षेत्र की महिलाओं ने पार्थिव शिवलिंग बनाना शुरू किया था। धार्मिक अनुष्ठान पंडित धीरेंद्र कुमार तारे और पंडित उमेश के निर्देशन में हुआ।

सामूहिक आरती और विसर्जन सोमवार को पार्थिव शिवलिंग, द्वादश ज्योतिर्लिंग और बर्फानी बाबा की सामूहिक पूजा के बाद महाआरती की गई। आयोजन स्थल ‘ॐ नमः शिवाय’ के जयकारों से गूंज उठा। सूर्यास्त से पहले पार्थिव शिवलिंगों का विधिवत विसर्जन किया गया।

धार्मिक चेतना और सनातन परंपरा का उद्देश्य आयोजकों ने बताया कि इस अनुष्ठान का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना का प्रसार करना और सनातन संस्कृति की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखना है।

देखिए तस्वीरें…



Source link