Last Updated:
बुमराह अगर मैनचेस्टर में 5 विकेट हॉल ले लेते हैं, तो वो SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. इस सयम बुमराह और अकरम 11-11 प…और पढ़ें
ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. मैनचेस्टर में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा. बुमराह इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
लंकाशायर में बुमराह ऑन फायर
इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ-साथ बुमराह अकरम का एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बुमराह अगर मैनचेस्टर में 5 विकेट हॉल ले लेते हैं तो वो साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. इस सयम बुमराह और अकरम 11-11 पांच विकेट हॉल के साथ बराबरी पर हैं. बुमराह ने 33 मैचों में 11 पांच विकेट हॉल लिए हैं, वहीं अकरम ने 32 मैचों में ये कारनामा किया है. बुमराह के पास चौथे टेस्ट में अकरम को पीछे छोड़ने का मौका है.
जसप्रीत बुमराह उस दाग को हटाने के लिए भी मैनचेस्टर में कड़ी मेहनत करते नजर आए जो उन पर इस दोरे पर लगा. भारतीय टीम इस समय सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. इस सीरीज में अभी भी दो मुकाबले बचे हुए हैं. भारतीय टीम के पास मैनचेस्टर में सीरीज जीतने का मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें हर हाल में चौथा टेस्ट मैच जीतना जरूरी है. भारतीय टीम अगर चौथा टेस्ट मैच हार जाएगी, तो वो सीरीज गंवा देगी. अगर भारत जीत जाती है तो वो 18 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद को जिंदा रखेगा. कुल मिलाकर एक बात तो साफ है कि बुमराह की बॉलिंग मैनचेस्टर की महाभारत को जिताने में बड़ा रोल तो निभाएगा कि कई रिकॉर्डस को वो ध्वस्त भी कर सकते है.