ट्रफ के दक्षिण की ओर बढ़ने से होगी बारिश, अलर्ट जारी – Sagar News

ट्रफ के दक्षिण की ओर बढ़ने से होगी बारिश, अलर्ट जारी – Sagar News


बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण जिले में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक जिले में 24.8 इंच औसत बारिश हो चुकी है, यानी औसत बारिश

.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री था जो गुरुवार को 26.3 पर आ गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। शहर में दिन में 10.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके साथ कुल बारिश का आंकड़ा 512.7 मिमी पर पहुंच गया है। सागर मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक विवेक छलोत्रे ने बताया कि एक निम्न दाब क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण मध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है और ऊंचाई के साथ दक्षिण- पश्चिम की ओर झुक रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके एक सुस्पष्ट निम्न दाब में परिवर्तित होने की संभावना है और अगले 48 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसको लेकर ही 26, 27 व 28 को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।



Source link