जिला अस्पताल में घायल युवक का इलाज चल रहा है।
पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के दहलान चौकी रानीपुर सड़क मार्ग पर शनिवार की देर शाम पिकअप वाहन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
घटना शनिवार शाम करीब 7:30 बजे की है। उस समय तेज बारिश भी हो रही थी। मृतक 28 साल का गौरीशंकर लखेरा है। ये जुगलकिशोर मंदिर के पास किशोरगंज का रहने वाला था।
मृतक दहलान चौकी से रानीपुर की ओर जा रहा था
वह अपने दोस्त प्रियांशु (18) और श्रवण रिछारिया (19) के साथ बाइक से दहलान चौकी से रानीपुर की ओर जा रहा था। सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में गौरीशंकर पिकअप वाहन के पहिए में फंस गया। प्रियांशु और श्रवण घायल हो गए।
घटना के बाद दो घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है।
घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक का पोस्टमॉर्टम रविवार की सुबह किया जाएगा।
सिविल लाइन चौकी प्रभारी शक्ति पांडेय ने बताया कि पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।