उज्जैन में शुक्रवार शाम को बड़ी वारदात में दो आरोपियों ने अलग-अलग जगह से लाखों रुपए के जेवरात की ठगी कर ली। पहली घटना में एक महिला से चार तोला सोने के कड़े और दूसरी घटना में बैंक मैनेजर को पुलिस बनकर गले में पहनी सोने की चेन पेंडल, एक सोने का ब्रेसलेट
.
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के काला पत्थर में हुई घटना में बसंत बिहार निवासी आशा पति शीतल प्रसाद आडवाणी अपने घर की तरफ जा रही थी। उसी दौरान दो बदमाशों ने उन्हें रोककर अपने आप को पुलिसकर्मी बताया और आगे चोरी और स्नेचिंग की घटना का हवाला देकर उनके हाथ में पहने चार तोला वजनी सोने के कड़े उतरवा लिए और पुड़िया में बांधकर उन्हें सौंपकर रवाना कर दिया।
महिला ने घर पहुंचने पर पुड़िया खोली तो उसमें पत्थर निकलने पर महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें महिला के साथ दो बदमाश बातचीत करते नजर आए, इस दौरान महिला को बात उलझाकर दोनों बदमाश फरार हो जाते है। एक बदमाश बाइक पर अपने साथी का इन्तजार कर रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
बैंक मैनेजर को भी ठगे दूसरी घटना में ऋषिनगर निवासी सतीशकुमार गुप्ता मोटर साइकल पर सवार होकर मोहन नगर जा रहे थे। इस दौरान नगर निगम के सामने पुलिस वर्दी पहने दो लोगों ने उन्हें हाथ दिखाकर रोका और खुद को पुलिसकर्मी बताया। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति था जो बुलेट वाहन पर दूर खड़ा हुआ था।
आरोपियों ने सतीश कुमार से कहा कि शहर में चैन स्नेचिंग की वारदातें हो रही हैं और आप इतने जेवर पहने उतारकर सुरक्षित अपनी जेब में रख लो। आरोपियों की बातों में सतीशकुमार आ गए और उन्होंने गले में पहनी सोने की चेन, पैंडल, एक सोने का ब्रेसलेट और तीन सोने की अंगूठी उतार ली।
आरोपियों ने अपनी जेब से कागज निकालकर जेवर की पुड़िया बांधी और सतीश कुमार थमाकर रवाना कर दिया। रात में जब वे वापस अपने घर लौटे और पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें पाँच पत्थर रखे मिले। सतीश कुमार ने रात में मामला दर्ज कराया है।