Last Updated:
IND vs ENG 4th Test Day 5 weather forecast: भारत के कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन गजब की जंग लड़ी. 0/2 के संकट में फंसी टीम इंडिया को इस टॉप-ऑर्डर जोड़ी ने अटूट 1…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मैनचेस्टर टेस्ट में आखिरी दिन कैसा होगा मौसम?
- क्या बारिश के चलते मैच बचा पाएगी टीम इंडिया?
- 0/2 के स्कोर से गिल और राहुल ने भारत को उबारा
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. आज आखिरी दिन टीम इंडिया को उम्मीद है कि मौसम उनका साथ देगा. ऋषभ पंत की पैर की चोट के चलते पहले ही कमजोर हुई टीम को ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश का सहारा मिल सकता है. शुरुआती तीन टेस्ट में 1-2 से पीछे चल रही टीम इंडिया को इस टेस्ट को जीतना या ड्रॉ कराना बेहद जरूरी है, ताकि लंदन के द ओवल में होने वाले फाइनल मुकाबले तक सीरीज को खींचा जा सके.
पांचवें और आखिरी दिन के मौसम का पूर्वानुमान
दिन का खेल खत्म होने पर केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल नॉट आउट लौटे. भारत अभी भी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 669 रन के आधार पर 137 रन पीछे है. इंग्लैंड ने 2011 के बाद पहली बार घरेलू परिस्थितियों में 600+ स्कोर बनाया. इस पारी में जो रूट और बेन स्टोक्स ने शतक जड़े, जबकि जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप ने अर्धशतक बनाए.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें