सीहोर में मंडी थाना क्षेत्र के सोया चौपाल के समीप रविवार को पहाड़ी पर एक पेड़ से लटके व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर शिनाख्त की। शव की पहचान भोपाल के कोलार निवासी 45 वर्षीय विक्रम के रूप में ह
.
जानकारी के अनुसार, रफीकगंज ढेकिया स्थित पहाड़ियों पर कई क्रेशर लगे हैं। रविवार को एक डंपर चालक को झाड़ियों के पीछे पेड़ पर फांसी के फंदे में शव लटका दिखाई दिया। उसने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। तलाशी में मृतक की जेब से एक पर्ची मिली जिसमें फोन नंबर लिखे थे। पुलिस ने जब एक नंबर पर कॉल किया तो मृतक के पिता से बात हो गई।
कोलार की सर्वधर्म कालोनी निवासी कैलाश ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा विक्रम शुक्रवार से बिना बताए घर से चला गया था। उन्होंने बताया कि विक्रम का तीन माह पूर्व सड़क हादसा हुआ था। हादसे में उसकी एक आंख की रोशनी चली गई थी और दिमाग पर भी चोट का असर हुआ था। वह अक्सर घर से चला जाता था। इसलिए परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।