श्रावण सोमवार पर उज्जैन महाकालेश्वर जाने वालों का जनसैलाब: इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में नहीं चढ़ पाए सैकड़ों श्रद्धालु, कई जान जोखिम में डाल गेट पर लटके – Narsinghpur News

श्रावण सोमवार पर उज्जैन महाकालेश्वर जाने वालों का जनसैलाब:  इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में नहीं चढ़ पाए सैकड़ों श्रद्धालु, कई जान जोखिम में डाल गेट पर लटके – Narsinghpur News


श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। नरसिंहपुर जिले के सालीचौका रेलवे स्टेशन पर इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस में सवार होने के लिए सैकड़ों यात्री जुटे। लेकिन ट्रेनों में पैर रख

.

यात्रियों के अनुसार श्रावण सोमवार पर महाकाल के दर्शन का विशेष महत्व है। इसी कारण हर ओर से भक्त उज्जैन की ओर जा रहे हैं। जनरल कोच से लेकर एसी तक हर डिब्बा पूरी तरह भरा हुआ था। कई यात्री जान जोखिम में डालकर गेट पर लटककर यात्रा करने को मजबूर हुए।

इस भीड़ में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे की ओर से न तो अतिरिक्त कोच लगाए गए और न ही कोई विशेष प्रबंध किए गए। इससे यात्रियों में रोष देखा गया।

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि श्रावण मास के दौरान उज्जैन जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जाएं। साथ ही भीड़ प्रबंधन के उचित इंतजाम किए जाएं। इससे श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम यात्रा कर सकेंगे।



Source link