चांचौड़ा में सरकारी स्कूल में फंसे बच्चे: SDERF की टीम ने स्टूडेंट्स का किया रेस्क्यू; चांचौड़ा में सबसे ज्यादा तीन इंच बारिश हुई – Guna News

चांचौड़ा में सरकारी स्कूल में फंसे बच्चे:  SDERF की टीम ने स्टूडेंट्स का किया रेस्क्यू; चांचौड़ा में सबसे ज्यादा तीन इंच बारिश हुई – Guna News


मृगवास इलाके में स्कूल में पानी भरने से छात्र फंस गए।

गुना में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। जिले में पिछले 24 घंटों में लगभग डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तीन इंच बारिश चांचौड़ा इलाके में दर्ज की गई है। लगातार बारिश से चांचौड़ा इलाके के बटावदा गांव के सरकारी स्कूल में पानी भर गया। बच्चे स्कूल मे

.

पिछले तीन दिनों से जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। पिछले 24 घंटों में गुना में 28.8 मिमी, बमोरी में 400मिमी, आरोन में 15 मिमी, राघौगढ़ में 230मिमी, चांचौड़ा में 75 मिमी, कुंभराज में 35 और मधुसुदनगढ़ में 56 मिमी बारिश दर्ज की गई।

चांचौड़ा में हुई बारिश से बटावदा गांव के सरकारी स्कूल में पानी भर गया। इससे शिक्षक और विद्यार्थी स्कूल में ही फंसे रह गए। वहीं मृगवास इलाके के सरकारी स्कूल में फंसे विद्यार्थियों को गुना से पहुंची SDERF की टीम ने निकाला। इसके अलावा बिलावली गांव की नदी भी उफान पर आ गई।

SDERF की टीम ने बच्चों को स्कूल से निकाला।

जिले में 1 जून से अब तक 852 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह सामान्य वर्षा का 80.9 प्रतिशत है। जिले में पिछले वर्ष इसी अवधि में 464.2 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है।

अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 28 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 1115.3 मिलीमीटर, बमौरी में 991, आरोन में 679, राघौगढ़ में 721, चांचौड़ा में 714, कुम्भराज में 851 और वर्षा मापी केन्द्र मक्‍सूदनगढ़ में 891.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

स्कूल में कई फीट तक पानी भर गया।

स्कूल में कई फीट तक पानी भर गया।

पुलियों के ऊपर से पानी जाने लगा।

पुलियों के ऊपर से पानी जाने लगा।

चांचौड़ा इलाके में सबसे ज्यादा बारिश हुई।

चांचौड़ा इलाके में सबसे ज्यादा बारिश हुई।

कई नदी, नाले उफान पर आ गए।

कई नदी, नाले उफान पर आ गए।



Source link