छतरपुर में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान रेत माफिया और खनिज विभाग के अधिकारियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। सोमवार दोपहर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दालौन गांव में खनिज विभाग की टीम अवैध रेत परिवहन की शिकायत पर पहुंची थी।
.
खनिज विभाग के इंस्पेक्टर अशोक कुमार और प्रभात शर्मा ने जब लगभग 10 ट्रैक्टरों पर कार्रवाई शुरू की, तभी रेत माफिया सक्रिय हो गए। माफियाओं ने डंडे लेकर अधिकारियों को चारों तरफ से घेर लिया। परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने ट्रैक्टर छोड़कर वहां भागना पड़ा।
इसके बाद खनिज अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर और सीएसपी अरुण कुमार सोनी सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल की मौजूदगी में खनिज विभाग की टीम ने 5 ट्रैक्टरों को जब्त किया।
सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस ने पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा है और खनिज विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं एसडीएम अखिल राठौर ने कहा कि सूचना मिलने पर वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पकड़े गए पांच ट्रैक्टरों को सिविल लाइन थाने ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण शहर के आसपास के गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई थी। नदी-नालों में पानी बहने से निकली रेत को माफिया बिना पिट पास के धोकर शहर में महंगे दामों पर बेच रहे थे।