पीडब्ल्यूडी भवन खाली करने के आदेश पर कमिश्नर का स्टे: 6 अगस्त को तय होगा कब्जा रहेगा या नहीं; धार SDM ने 15 दिन की मौहलत दी थी – Dhar News

पीडब्ल्यूडी भवन खाली करने के आदेश पर कमिश्नर का स्टे:  6 अगस्त को तय होगा कब्जा रहेगा या नहीं; धार SDM ने 15 दिन की मौहलत दी थी – Dhar News



धार में ताजिया कमेटी को पीडब्ल्यूडी भवन खाली करने के एसडीएम के आदेश पर फिलहाल रोक लग गई है। कमिश्नर ने 6 अगस्त तक यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। इसी दिन अंतिम बहस होगी।

.

मामला धार की ताजिया कमेटी और सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति के बीच चल रहा है। समिति का आरोप है कि मोहर्रम के अस्थायी इस्तेमाल के बाद भवन पर स्थाई कब्जा कर इमामबाड़ा बना दिया गया। इसको लेकर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद प्रशासन ने भवन खाली कराने का नोटिस जारी किया।

एसडीएम ने 15 दिन में बेदखली का आदेश दिया था। नोटिस की मियाद पूरी होने से पहले ताजिया कमेटी की ओर से जुल्फीकार खान ने कमिश्नर के पास स्टे की अर्जी लगाई।

कमिश्नर कार्यालय में सुनवाई के दौरान पीडब्ल्यूडी के एसडीओ भास्कर मालवीय भी मौजूद रहे। चूंकि 40वें मोहर्रम कार्यक्रम की तैयारी चल रही है और सुनवाई का हक भी जरूरी है, इस आधार पर कमिश्नर ने 6 अगस्त तक यथास्थिति रखने को कहा।

इसी बीच, सांस्कृतिक समिति ने चेतावनी दी थी कि अगर 15 दिन में कब्जा नहीं हटाया गया, तो वे तालाबंदी करेंगे। यह समय सीमा 31 जुलाई को खत्म हो रही है।



Source link