हरदा में खरीफ वर्ष 2025 के लिए किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उर्वरक व्यवस्था की गई है। पैक्स समितियों, विपणन संघ और विपणन समिति से यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा।
.
जिला विपणन अधिकारी योगेश मालवीय ने बताया कि कल (29 जुलाई) सुबह 10 बजे से यूरिया का वितरण विपणन संघ गोदाम हरदा, टिमरनी और छीपाबड़ में किया जाएगा। इसके अलावा विपणन संघ टिमरनी उपकेंद्र रहटगांव, विपणन समिति हरदा व खिरकिया तथा विपणन समिति उपकेंद्र सिराली में भी उर्वरक मिलेगा।
पैक्स समितियों में भी यूरिया उपलब्ध होगा। सेवा सहकारी समिति पलासनेर, चारखेड़ा, करताना, तजपुरा, अबगांवखुर्द, सिराली, सोडलपुर, भुवनखेड़ी, पोखरनी, रून्दलाय, बाजनिया, रेलवा और राजाबरारी में कुल 282 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक किसानों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे पैक्स समितियों, विपणन संघ और विपणन समिति से यूरिया उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।