Aaj Ka Meen Rashifal 29 July 2025: हनुमान जी देंगे आशीर्वाद, हर रुका काम बनेगा, पार्टनर से मिलेगा उपहार, जानें कैसा रहेगा मीन राशि वालों का दिन

Aaj Ka Meen Rashifal 29 July 2025: हनुमान जी देंगे आशीर्वाद, हर रुका काम बनेगा, पार्टनर से मिलेगा उपहार, जानें कैसा रहेगा मीन राशि वालों का दिन


Aaj ka Meen Rashifal 29 July 2025: हिन्दू धर्म में राशि के अनुसार आने वाले दिन की गणना की जाती है. बहुत सारे लोग यही सोचते हैं कि हमारे आने वाले दिन कैसे रहेंगे. मीन राशि वालों के लिए आज का दिन यानी 29 जुलाई 2025 का दिन खास रहने वाला है. हालांकि, करियर, प्यार, आर्थिक स्थिति में कुछ उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि मीन राशि वालों को आज किस क्षेत्र में कौन से काम करने हैं और किस काम से दूरी बनाकर रखनी है.

करियर
मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन करियर में उन्नति के अवसर प्रदान करेगा. इस राशि वाले आज करियर की दृष्टि से कहीं पर अच्छा पैकेज मिल सकता है. जो भी कार्य करें, उसमें आत्मविश्वास से आगे बढ़ें, सफलता जरूर हाथ लगेगी.

व्यापार
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा साबित होने वाला है. जो लोग व्यापार करते हैं या व्यापारी हैं, उन्हें आज व्यापार में प्रगति के योग बनने से धन लाभ होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.

स्वास्थ्य
मीन राशि के जातकों का आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहने वाला है. पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा. साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य भी सामान्य रहेगा.

आर्थिक स्थिति
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. पुराना अटका हुआ धन मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. साथ ही पूंजी निवेश करने के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा.

शिक्षा
मीन राशि के जातकों को आज शैक्षिक कार्यों में अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में हैं, उनकी नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. साथ ही पुराने मित्र से आज मुलाकात होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.

लव लाइफ
मीन राशि के जातकों का आज का दिन लव लाइफ में ठीक रहने वाला है. पार्टनर के साथ मन-मुटाव आज दूर होगा और पार्टनर से कोई उपहार मिलने का योग है. साथ ही वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा.

दान
मीन राशि के जातक जो दान-पुण्य में रुचि रखते हैं, उन्हें चाहिए आज के दिन हनुमान मंदिर जाकर भगवान को सिंदूर अर्पित करें और गरीबों में लाल फल व वस्त्रों का दान करें.



Source link