रक्षाबंधन से पहले बालाघाट को लंबी दूरी की दो नई ट्रेनें मिली हैं। रीवा से पुणे और जबलपुर से रायपुर के बीच ये ट्रेनें 3 अगस्त से शुरू होंगी।
.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 29 मई को इन दो नई ट्रेनों की घोषणा की थी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR) से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 11702/11701 जबलपुर-रायपुर-जबलपुर और ट्रेन नंबर 20152/20151 रीवा-पुणे-रीवा 3 अगस्त को सुबह 11 बजे जबलपुर से रवाना होंगी। जबलपुर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और रीवा से उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
यात्रियों को समय और पैसे की बचत
ये ट्रेनें वाया बालाघाट होते हुए चलेंगी, जिससे यात्रियों को समय और किराए दोनों की बचत होगी। जबलपुर से रायपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी, जो लगभग 410 किलोमीटर का सफर तय करेगी। वहीं रीवा से पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 1490 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
लामटा में स्टॉपेज के लिए सांसद ने लिखा पत्र
हालांकि, इन ट्रेनों का स्टॉपेज लामटा स्टेशन पर नहीं दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में निराशा है। लामटा के लोगों ने स्टॉपेज की मांग को लेकर हाल ही में आंदोलन भी किया था। सांसद भारती पारधी ने इस संबंध में रेलमंत्री को पत्र लिखकर स्टॉपेज देने की मांग की है।
वहीं सांसद ने कहा- इन ट्रेनों से ना केवल आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मेडिकल, शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में भी बेहतर रेल सुविधा मिलेगी। उन्होंने इसे “डबल इंजन सरकार” की बड़ी उपलब्धि बताया।
सांसद भारती पारधी ने बालाघाट के लिए इन ट्रेनों की मांग की थी।
