Last Updated:
Brendon McCullum to Mohammed Siraj: ब्रेंडन मैकुलम ने मोहम्मद सिराज की जमकर सराहना की. इंग्लैंड के हेड कोच ने कहा कि सिराज ने जब हमारा आखिरी विकेट आउट किया तक, हम निराश थे लेकिन मैं इस गेंदबाज के लिए खुश था जिस…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 5 मैचों की सीरीज में सिराज ने 185.3 ओवर की गेंदबाजी की
- सिराज ने भारत को अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन दिलाई जीत
- भारत तेज गेंदबाज की इंग्लैंड के कोच ने जमकर प्रशंसा की
नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज के जज्बे का हर कोई कायल है. इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड दौरे पर 185.3 ओवर की गेंदबाजी की. पूरे सीरीज में उन्होंने एक ही लय में गेंदबाजी की और टीम को आखिरी टेस्ट में जीत दिलाकर सीरीज में बराबरी दिलाई. सिराज को आखिरी टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाने के एवज में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने दबाव में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक किया. उन्होंने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में नौ विकेट लिए जिसे भारत ने छह रन से जीता. इस तेज गेंदबाज ने सीरीज का समापन 23 विकेटों के साथ किया जो दोनों टीम के गेंदबाजों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मैच के बाद मैकुलम ने कहा, ‘जब सिराज ने अंतिम विकेट लिया तो हम भले ही बेहद निराश थे लेकिन मैं उनके और एक क्रिकेटर के रूप में उनके जज्बे और उन्होंने जो किया उसके लिए उनकी प्रशंसा करता हूं.’
‘सबसे रोमांचक और नाटकीय मुकाबलों में से एक साबित हुई यह सीरीज‘
‘हमें पता था कि सीरीज कड़ी होगी‘
दोनों टीमों ने कुछ गलतियां कीं और कुछ निर्णायक मोड़ भी आए
इस सीरीज में दोनों टीमों ने कुछ गलतियां कीं और कुछ निर्णायक मोड़ भी आए. मैकुलम ने कहा, ‘पूरी सीरीज में आप हमेशा कुछ मौके गंवाते रहेंगे. भारत शायद उन मौकों पर गौर करेगा जो उसे मिले थे- शायद हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में. लॉर्ड्स में भी, खेल की स्वाभाविक लय हमेशा कुछ परिस्थितियों में काम आती है.’ उन्होंने कहा, ‘कल रात भी ब्रूक और रूट ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत का वापसी करना और 60 रन पर सात विकेट लेना इस बात का एक और बेहतरीन उदाहरण है कि इस शानदार खेल में क्या हो सकता है.’
‘हमारी टीम अपने क्रिकेट के अंदाज पर कायम रहेगी‘
सीरीज में कई बार ऐसे मौके आए जब इंग्लैंड ने अपनी अति-आक्रामक ‘बैजबॉल’ शैली की बल्लेबाजी से परहेज किया. टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 251 रन बनाए लेकिन मैकुलम ने कहा कि उनकी टीम अपने क्रिकेट के अंदाज पर कायम रहेगी क्योंकि इससे जीत की ‘सबसे बड़ी संभावना’ मिलती है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें