5.41 लाख में नीलाम हुई गिल की लॉर्ड्स वाली जर्सी, बुमराह और जडेजा की शर्ट…

5.41 लाख में नीलाम हुई गिल की लॉर्ड्स वाली जर्सी, बुमराह और जडेजा की शर्ट…


Last Updated:

Shubman Gill Jersey Auctioned: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने जो जर्सी पहनी थी, उसकी नीलामी हुई. नीलामी में उस जर्सी को 5.41 लाख में बेचा गया. यह जर्सी रेड फॉर रूथ चैरिटी के लिए नीलाम की गई. इसपर गिल का ऑटो…और पढ़ें

5.41 लाख में नीलाम हुई गिल की लॉर्ड्स वाली जर्सी, बुमराह और जडेजा की शर्ट...शुभमन गिल की जर्सी को नीलामी में खरीदने की लगी होड़.

नई दिल्ली. शुभमन गिल ने इंग्लैंड में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जो जर्सी पहनी थी, वह नीलाम हो गई. इस जर्सी की कीमत सबसे ज्यादा लगी. सफेद जर्सी पर गिल के साइन थे. ऑक्शन में की जर्सी को लगभग 5.41 लाख रुपये मिले. यह जर्सी रेड फॉर रूथ चैरिटी के लिए नीलाम की गई जो सबसे अधिक कीमत पर बिकी. इस नीलामी में खिलाड़ियों के साइन किए हुए शर्ट और कैप्स, पोर्ट्रेट्स, बैट्स, हॉस्पिटैलिटी टिकट्स और अन्य वस्तुएं शामिल थीं.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जर्सी लगभग 4.94 लाख रुपये में बिकी. नीलामी में यह ज्वॉइंट रूप से दूसरी सबसे अधिक कीमत पर बिकी. इसके बाद केएल राहुल की जर्सी को लगभग 4.70 लाख रुपये मिले. इंग्लैंड दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की ऑटोग्राफ वाली जर्सी लगभग 4.47 लाख रुपये में बिकी. इसके बाद बेन स्टोक्स की जर्सी लगभग 4 लाख रुपये में बेची गई. रूट की हस्ताक्षरित कैप लगभग 3.52 लाख रुपये में बिकी, ऋषभ पंत की कैप लगभग 1.76 लाख रुपये में बिकी.

गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में 2 टेस्ट जीते

शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 5 में से 2 टेस्ट जीते जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा.भारत ने ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की. गिल ने इंग्लैंड में बल्ले से धूम मचा दी थी. उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में सबसे अधिक 754 रन बनाए. गिल पहली बार टेस्ट की कप्तानी कर रहे हैं. इस जर्सी के नेक काम के लिए नीलाम किया गया. जर्सी को धोया भी नहीं गया था.

रेड फॉर रूथ क्या है?

प्रत्येक साल एक दिन लॉर्ड्स टेस्ट को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की फाउंडेशन रेड फॉर रूथ को समर्पित किया जाता है. जिसमें क्रिकेटर, प्रसारक और जनता लाल रंग के कपड़े पहनते हैं. यह पहल उनकी दिवंगत पत्नी रूथ स्ट्रॉस की याद में शुरू की गई थी. जिनकी कैंसर से मौत हो गई थी.यह क्रिकेट कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है. भारत और इंग्लैंड के बीच मैच से पहले, फाउंडेशन ने कहा था कि पिछले छह वर्षों में प्रशंसकों की उदारता और समर्थन के माध्यम से, उसने 3,500 से अधिक परिवार के सदस्यों को मुश्किल समय में निपटने में मदद की है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

5.41 लाख में नीलाम हुई गिल की लॉर्ड्स वाली जर्सी, बुमराह और जडेजा की शर्ट…



Source link