इंदौर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत: सुदर्शन कार्यालय में रात रुके, आज दो प्रमुख आयोजनों में होंगे शामिल – Indore News

इंदौर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत:  सुदर्शन कार्यालय में रात रुके, आज दो प्रमुख आयोजनों में होंगे शामिल – Indore News


इंदौर एयरपोर्ट से संघ कार्यालय के लिए जाते हुए डॉ. मोहन भागवत।

इंदौर में रविवार को सामाजिक सद्भाव बैठक और कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने संघ प्रमुख डॉ. मोहन यादव शनिवार की रात इंदौर पहुंचे हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर करीब 5 मिनट भागवत और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत की मुलाकात भी हुई है। बत

.

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत रामबाग स्थित सुदर्शन कार्यालय पर रुके हुए हैं। वे सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सामाजिक सद्भाव आयोजन में शामिल होंगे। इसके बाद वह शाम 5 से 7 बजे तक श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा आयोजित कैंसर केयर सेंटर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सामाजिक सद्भाव बैठक सुबह 9 बजे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सामाजिक सद्भाव बैठक आयोजित होगा। इस बैठक के लिए इंदौर-उज्जैन संभाग में निवासरत विभिन्न समाजों के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। यह पहला अवसर है जब प्रांत स्तर की सामाजिक सद्भाव बैठक इंदौर में आयोजित हो रही है।

मालवा प्रांत की 180 जाति-समाजों को चिह्नित कर उनका प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए नामों का चयन किया है। सभी को आमंत्रण भेजा गया है। प्रांत के सामाजिक सद्भाव कार्यकर्ताओं द्वारा सभी क्षेत्रों में आमंत्रण दिया जा चुका है।

पंच परिवर्तन पर मार्गदर्शन देंगे संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत पंच परिवर्तन स्वदेशी जीवन शैली, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक अनुशासन तथा समरसता जैसे विषयों पर डॉ. भागवत मार्गदर्शन देंगे। समाज के कार्यकर्ता भी इन विषयों पर अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत करेंगे।

मालवा प्रांत सामाजिक सद्भाव संयोजक दिनेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी समाज आपसी समन्वय, सद्भाव और संगठन के साथ मिलकर भारत को विश्वगुरु बनाने में सहायक बनें।

संघ प्रमुख शनिवार रात को इंदौर पहुंचे।

पाठशाला में पढ़ाएंगे पांच सोपान पंच परिवर्तन की शुरुआत श्री गुरुजी जन्म शताब्दी वर्ष 2006 से संपूर्ण देश में स्वयंसेवक व जाति समाज प्रमुखों ने आरंभ की थी। जिला व तहसील स्तर पर इसके लिए सतत बैठकें आयोजित की जाती हैं।

इसके माध्यम से देश व समाज परिवर्तन के विभिन्न विषयों पर सभी समाज एक जाजम पर बैठकर अपने अनुभव साझा करते हैं। सब साथ मिलकर राष्ट्रीय सामाजिक व स्थानीय विषयों में क्या कर सकते हैं तथा एक-दूसरे की किस तरह सहायता कर सकते हैं, इस पर चर्चा करते हैं

जनभागीदारी से बन रहा है कैंसर केयर सेंटर डॉ. भागवत इंदौर में 96 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कैंसर केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिलों का निर्माण शामिल है।

इसी पहले चरण का उद्घाटन किया जाएगा। दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर का निर्माण किया जाएगा। यह संपूर्ण प्रोजेक्ट जनभागीदारी से बन रहा है। इसमें कंपनियों ने सीएसआर (CSR) के तहत दान दिया है, और अन्य दानदाताओं ने भी खुलकर योगदान किया है।

इस वर्ष अब तक डॉ. भागवत की इंदौर यात्राएं डॉ. मोहन भागवत इस वर्ष पहली बार 3 जनवरी को इंदौर आए थे। वे यहां आरएसएस शताब्दी कार्यक्रम ‘स्वर शतकम’ में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था कि “हर अग्रपंक्ति में हमारा देश होना चाहिए। ऐसा भारत संघ के कार्य से खड़ा होगा और इसलिए संघ कार्य में जो आवश्यक होगा, वह मैं करूंगा।”

इसके बाद 13 जनवरी को वे फिर इंदौर आए थे, जहां उन्होंने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था। उस समय उन्होंने कहा था, “लोग पूछते थे कि राम मंदिर क्यों जरूरी है?

रोजगार, गरीबी, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं की बात क्यों नहीं करते? मैं कहता था कि रोजगार और खुशहाली का रास्ता भी राम मंदिर से होकर जाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि “हमने हमेशा समाजवाद, रोजगार और गरीबी की बात की, लेकिन क्या हुआ? हमारे साथ चले जापान और इजराइल आज कहां से कहां पहुंच गए।”



Source link