एशिया कप के लिए बांग्लादेशी टीम ने कसी कमर, पावर हिटर को बनाया बैटिंग कोच

एशिया कप के लिए बांग्लादेशी टीम ने कसी कमर, पावर हिटर को बनाया बैटिंग कोच


Last Updated:

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एलेक्स मार्शल को एक साल के लिए सलाहकार नियुक्त किया है. जूलियन वुड को तीन महीने के लिए बल्लेबाजी कोच और टोनी हेमिंग को दो साल के लिए पिच मैनेजमेंट प्रमुख बनाया गया है.

एशिया कप के लिए बांग्लादेशी टीम ने कसी कमर, पावर हिटर को बनाया बैटिंग कोचबांग्लादेश क्रिकेट टीम
ढाका: 9 सितंबर से यूएई में होने वाले आगामी टी-20 एशिया कप की तैयारी के मद्देनजर बांग्लादेश क्रिकेट टीम में कई बदलाव हुए हैं. जूलियन वुड को तीन महीने के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है जबकि टोनी हेमिंग दो साल के लिए पिच मैनेजमेंट के प्रमुख का पद संभालेंगे और सभी अंतरराष्ट्रीय स्थलों और क्यूरेटर के प्रभारी होंगे.

अब एंटी करप्शन पर काम करेगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

इसके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के पूर्व प्रमुख एलेक्स मार्शल को अपने संचालन की देखरेख के लिए एक साल के लिए सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है.

कौन हैं बैटिंग कोच जूलियन वुड?

57 साल के जूलियन वुड की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन पावर-हिटिंग कोच के रूप में होती है. इंग्लैंड के लिए 27 प्रथम श्रेणी और 55 लिस्ट ए मैच खेलने वाले जूलियन वुड इससे पहले अपनी राष्ट्रीय टीम यानी इंग्लैंड के बैटिंग कोच भी रह चुके हैं. इंग्लैंड की पावर हिटिंग और अटैकिंग क्रिकेट खेलने की बदली प्लानिंग का श्रेय इन्हें ही दिया जाता है. वुड बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव चैलेंजर्स के लिए बतौर मेंटॉर काम कर चुके हैं.

ये निर्णय शनिवार को यहां शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बोर्ड सदस्यों की बैठक के दौरान लिए गए. वुड पावर-हिटिंग विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ काम किया है. मार्शल पिछले वर्ष सितंबर तक आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के महाप्रबंधक थे.

एशिया कप में बांग्लादेश का शेड्यूल

भारत की मेजबानी में होने जा रहे एशिया कप में बांग्लादेशी टीम अपना पहला मैच 11 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलेगी. टीम का अगला मैच 13 सितंबर को श्रीलंका से होगा. ग्रुप स्टेज में आखिरी टक्कर अफगानिस्तान से 16 सितंबर को होनी है. बांग्लादेश टूर्नामेंट में ग्रुप बी में है. जबकि ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई जैसी टीम हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप के लिए बांग्लादेशी टीम ने कसी कमर, पावर हिटर को बनाया बैटिंग कोच



Source link