श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रावण-भादो मास में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में रविवार शाम को विविध कलात्मक प्रस्तुतियां हुईं। श्री महाकाल महालोक में शाम 6 से रात 8 बजे तक चले इस कार्यक्रम में कलाकारों ने भजन और कथक नृत्य से दर्शकों का मन
.
कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति आरती जादौन के श्री गणेश भजनों से हुई। उन्होंने ‘गौरी गणेश मनाओ’ और ‘छोटी सी मेरी पार्वती’ जैसे भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद ‘चलो भोलेनाथ बाबा की नगरिया में’ और ‘खेले मसाने में होरी’ की प्रस्तुति दी गई। इन प्रस्तुतियों में अनुराग गौमे ने हारमोनियम, हर्ष गौमे ने ढोलक और देवेंद्र विश्वकर्मा ने तबला पर संगत की।
कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति इंदौर की पल्लवी शर्मा के निर्देशन में कथक नृत्य नाटिका ‘शिवोहम – शिव से शक्ति तक’ रही। इस नृत्य नाटिका में यशस्विनी शर्मा, शिविका गुप्ता, अनिका दीक्षित, धनयंत भाटिया, रियांशी चक्रधर, कियारा तिरवानी, इधा पांडे और तपस्विनी शर्मा ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश शुक्ल ने किया।
श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या श्रावण-भादो मास के दौरान प्रतिदिन आयोजित की जा रही है। इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है।