आगर मालवा में पुलिस की सक्रियता से एक परिवार को टूटने से बचा लिया गया। मोल्याखेड़ी के गोविंद और नलखेड़ा की मांगीबाई का विवाह चार साल पहले हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद वैचारिक मतभेदों के कारण दोनों अलग रहने लगे।
.
मांगीबाई ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। एसपी विनोदकुमार सिंह और एसडीओपी देवनारायण यादव के निर्देश पर थाना प्रभारी नागेश यादव ने इस मामले को संभाला। एएसआई आशा लकवाल और मेहरबान सिंह के साथ उन्होंने तीन दिन तक दोनों पक्षों से बातचीत की।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पुलिस की समझाइश का असर दिखा। पति-पत्नी ने एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने का निर्णय लिया। दोनों ने अपने बच्चे को भी माला पहनाई। बच्चा पिछले तीन साल से मां के साथ रह रहा था।
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही एसपी ने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस की यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है।
