महुआ थाना पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान 3 हजार रुपए के इनामी बदमाश सोनू पुत्र भंवर सिंह श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था। 28 नवंबर 2024 को कसमड़ा गांव में रेत माफिया के दो गुटों में विवाद हो गया था।
.
देखते ही देखते दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान ग्रामीण अभिषेक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि गोली सोनू श्रीवास ने चलाई थी।
घटना के बाद से सोनू फरार था। इस बीच उसने थाना क्षेत्र में एससी-एसटी एक्ट का एक मामला भी दर्ज कराया। हत्या के प्रयास के आरोप में सोनू पर पुलिस अधीक्षक मुरैना ने 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
शनिवार को पुलिस खेरली चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सोनू मुंह बांधे वहां से निकला और पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
महुआ थाना प्रभारी एसआई धर्मेंद्र गौर ने बताया कि
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।