भोपाल में एलएलबी छात्र की हत्या करने वाले अरेस्ट: 3 निगरानीशुदा बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की थी वारदात, अलग-अलग स्थानों पर काटी फरारी – Bhopal News

भोपाल में एलएलबी छात्र की हत्या करने वाले अरेस्ट:  3 निगरानीशुदा बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की थी वारदात, अलग-अलग स्थानों पर काटी फरारी – Bhopal News



भोपाल में पेट्रोल पंप पर पहले पेट्रोल डलवाने के विवाद में लॉ स्टूडेंट के सीने में छुरी मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने वारदात के बाद सीहोर के कुबेरेश्वर धाम सहित मंडीदीप, बैरसिया और अन्य स्थानों पर फरार

.

थाना प्रभारी महेश लिल्लारे ने बताया कि घटना 6 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे की है। फरियादी अनमोल दुबे अपने दोस्त संस्कार बबेले (22) के साथ एक्टिवा पर पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे थे। इसी दौरान एक्टिवा पर आए तीन बदमाशों ने पहले पेट्रोल डलवाने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए दोनों दोस्तों को धमकाया और अचानक हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने आए अनमोल पर भी छुरी से हमला किया गया, जबकि संस्कार के सीने और माथे पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। संस्कार इंदौर का रहने वाला था और प्राइवेट कॉलेज से बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद अयोध्या नगर पुलिस ने तत्काल हत्या का केस दर्ज कर तीन अलग-अलग टीमें गठित कीं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी पहचान की थी।

हत्या, लूट, चोरी, मारपीट जैस केस दर्ज गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी संजू सेन (24) निवासी पूजा कॉलोनी करोंद निशातपुरा है, यह थाने का निगरानी शुदा बदमाश है। इसके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी और मारपीट जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। दूसरा आरोपी दीपक वंशकार (24) आदर्श अस्पताल के पीछे करोंद, निशातपुरा है, इसके खिलाफ 9 अपराध दर्ज हैं। वहीं तीसरा आरोपी शुभम उर्फ नरसिमा (25) करोंद, निशातपुरा का रहने वाला है, इसके खिलाफ 3 अपराध दर्ज हैं।



Source link