डीपीआई: ठीक से स्लोप नहीं दिया तो फ्लोर-चैंबर्स में भरने लगा पानी – Bhopal News

डीपीआई:  ठीक से स्लोप नहीं दिया तो फ्लोर-चैंबर्स में भरने लगा पानी – Bhopal News


लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) में सहायक संचालक और अन्य अधिकारियों के लिए बनाए गए चैंबर में इंजीनियरिंग से जुड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है। अधिकारियों का कहना है कि फर्श का स्लोप सही न होने से गैलरी और चैंबर में पानी भरने लगता है।

.

स्थिति बिगड़ने पर गेट के सामने सीमेंट की पट्‌टी डालकर पानी रोकने की अस्थायी व्यवस्था की गई। कर्मचारियों का कहना है कि डिजाइन में खामी के कारण लगातार परेशानी हो रही है। वहीं, वुडन चैंबर के पीछे एसी का आउटर लगाया गया है, जिससे शार्ट-सर्किट और आग का खतरा बढ़ गया है।

आनन–फानन में बनाया गया वॉटर टैंक यहीं पास में बाद में एक बड़ा वॉटर टैंक भी बना दिया गया है। हालांकि, इसमें अब तक पानी नहीं भरा गया है। अब यहीं के अधिकारी यह सवाल उठा रहे हैं कि इसे बनाए जाने का औचित्य क्या है। अगर भविष्य में कभी आग जैसी स्थिति बनती है ताे इसी के पानी का उपयोग किया जाएगा। यह वॉटर टैंक छोटे बच्चों के स्वीमिंग पूल जैसा है। जानकारी के मुताबिक इन कामों पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होंगे।

कबाड़ में फर्नीचर डीपीआई में बड़ी संख्या में फर्नीचर कबाड़ में डाल दिया गया है। कर्मचारी पुरानी टेबल कुर्सियों का उपयोग कर रहे हैं। राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री संजय अवस्थी ने बताया कि जिस तरह से डिजाइन में खामी है उससे पिलर भी कमजोर होंगे।

^बारिश के दौरान एकाध बार यहां ऊपर से पानी बहकर आ गया था। बाद में सीमेंट लगाकर उसे रोका भी गया था। वॉटर टैंक बनाने के लिए शासन के निर्देश हैं,उसी के अनुसार काम किया गया है। कई बार लोग बेवजह सवाल उठाते हैं। – बीबी सक्सेना, ज्वाइंट डायरेक्टर, डीपीआई



Source link