रतलाम में तेज बारिश शुरू: सुबह से छाए थे काले बादल, कभी धूप भी रही; पिछले साल से 4.57 इंच ज्यादा गिरा पानी – Ratlam News

रतलाम में तेज बारिश शुरू:  सुबह से छाए थे काले बादल, कभी धूप भी रही; पिछले साल से 4.57 इंच ज्यादा गिरा पानी – Ratlam News


रतलाम में बुधवार दोपहर बारिश शुरू हो गई। तेज मूसलाधार पानी गिर रहा है। इसके पहले सुबह से आसमान में काले घने बादल छाए थे। धूप भी निकली। बारिश होने से मौसम गर्मी से राहत मिली। जिले में अब तक 27 इंच बारिश हो चुकी है।

.

मौसम विभाग ने बुधवार को रतलाम में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक मौसम खुला रहा। इसके बाद रुक-रुक तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। पूरा शहर बारिश भीग गया।

बुधवार दोपहर 3 बजे बाद तेज बारिश शुरू हुई।

इसके पहले रतलाम में मंगलवार रात बादलों की गड़गडाहट के साथ एक घंटे तक तेज बारिश हुई थी। सुबह से बारिश के आसार थे। लेकिन दोपहर बाद अचानक से बारिश शुरू हो गई। जिले में 1 जून 2025 से लेकर अब तक 27.22 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक 22.65 इंच बारिश हुई थी। गत वर्ष से अब तक 4.57 इंच अधिक पानी गिर चुका है। जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 918.3 मिमी है।

सैलाना में सबसे ज्यादा बारिश

जिले में सबसे ज्यादा सैलाना में 45.62 इंच बारिश हो चुकी है। दूसरे नंबर पर रावटी में 33.66, पिपलौदा में 30.23, जावरा में 27.24, रतलाम में 25.23, आलोट में 20.55, बाजना में 20.39 व ताल में 14.88 इंच बारिश हो चुकी है। बारिश से किसानों को भी राहत मिली है। बारिश की लंबी खेंच के कारण फसल सूखने लगी थी।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून टर्फ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी होने से बारिश का दौर पुन: शुरू हो गया है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

जिले में बारिश पर एक नजर

विकासखंड 1 जून 2025 से अब तक गत वर्ष 2024
आलोट 522 540
जावरा 692 494
ताल 378 401
पिपलौदा 768 318
बाजना 518.00 904.00
रतलाम 641 674
रावटी 855 633
सैलाना 1159 639
औसत 691.63 575.38

(बारिश के आंकड़े मिमी है)

देखे तस्वीरें…

बारिश के पहले आसमान में बादल इस तरह छाए रहे।

बारिश के पहले आसमान में बादल इस तरह छाए रहे।



Source link