जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने आयुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग की।
डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने बजाग विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सहायक आयुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
.
बिना अनुमति स्कूल खाते से 54 हजार रुपए निकालने का आरोप
आरोप है कि बीईओ तीरथ परस्ते ने चाड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल के खाते से बिना पालक संघ की अनुमति के पैसे निकाले। 17 जनवरी 2025 को गाड़ासरई स्टेट बैंक से दो अलग-अलग चेक से कुल 54,047.20 रुपए निकाले गए। इस खर्च के लिए कोई कोटेशन भी नहीं लिया गया।
बजाग विकासखंड शिक्षा अधिकारी तीरथ परस्ते ।
शिक्षकों की फर्जी हाजिरी पर भी उठे सवाल अध्यक्ष ने शिक्षकों की अनियमितताओं का भी मुद्दा उठाया है। प्राथमिक शाला भुरसी की शिक्षिका निधि सोनी अप्रैल 2024 में पूरा महीना अनुपस्थित रहीं। लेकिन सफेदा लगाकर दो दिन के हस्ताक्षर करके वेतन निकाला गया।
इसी तरह प्राथमिक शाला पसर वाह की शिक्षिका वीणा सूर्यवंशी 6-7 महीने अनुपस्थित रहने के बावजूद वेतन प्राप्त करती रहीं। साथ ही, प्राथमिक शिक्षिका पूनम वर्मा का अनियमित अटैचमेंट भी किया गया।
बीईओ तीरथ परस्ते ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि निकाले गए पैसे वन्या रेडियो सेंटर की बिल्डिंग मरम्मत के लिए थे। यह कार्य तत्कालीन सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला के निर्देश पर कराया गया था।