टीकमगढ़ में सड़कों से गोवंश हटाने का अभियान: 15 दिन में 350 गाय-बैल पकड़कर पपौरा गौशाला भेजे; 20 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में सड़कों से गोवंश हटाने का अभियान:  15 दिन में 350 गाय-बैल पकड़कर पपौरा गौशाला भेजे; 20 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई – Tikamgarh News


आवागमन सुचारू रखने के लिए गोवंश को गोशाला भेजा गया।

टीकमगढ़ शहर में आवारा गोवंश की समस्या को दूर करने के लिए नगर पालिका ने विशेष अभियान शुरू किया है। कलेक्टर विवेक श्रोतिय के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है।

.

कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई

नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया के अनुसार, 20 कर्मचारियों को निराश्रित गोवंश को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले 15 दिनों में 350 गोवंश को पकड़कर शहर से 5 किलोमीटर दूर दयोदय गोशाला पपौरा में स्थानांतरित किया गया है।

टीकमगढ़ में आवारा गोवंश पकड़कर ले जाती नगर पालिका की टीम।

बैलों की लड़ाई से बना रहता सड़क हादसों का खतरा

शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर गाय-बैलों की उपस्थिति से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। बीच सड़क पर बैलों के लड़ने से दुर्घटनाएं भी हो रही थीं। इस मुद्दे पर बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद कलेक्टर ने सभी जनपदों के सीईओ को निर्देश जारी किए।

सड़कों से हटाकर गोशाला भेजे गए गाय और बैल।

सड़कों से हटाकर गोशाला भेजे गए गाय और बैल।

निर्देशों का पालन न करने पर दोषियों पर होगी कार्रवाई

गोशाला में गोवंश छोड़ने के बाद संचालकों से रसीद ली जा रही है। गोशाला संचालकों की ओर से गायों को दोबारा छोड़ने पर उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। कलेक्टर ने निर्देशों का पालन न करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।



Source link