छतरपुर जिले के टोरिया मोहल्ले में रहने वाले 32 वर्षीय सुशील साहू ने गुरुवार-शुक्रवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और लगातार उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
.
मेडिकल कॉलेज रेफर किया डॉक्टरों ने सुशील की गंभीर हालत देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ओरछा थाना क्षेत्र के कैडी ब्रिज के पास उसकी मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।
मृतक के भाई अनिल साहू ने बताया कि सुशील को जहर खाने के तुरंत बाद उल्टियां होने लगी थीं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। सुशील का किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था। न किसी तरह की परेशानी या बीमारी थी।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। परिवार के अनुसार, जहर खाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है