Now Malkhamb players will also get a chance in government job | अब मलखंभ खिलाड़ियों को भी मिलेगा सरकारी नौकरी में मौका

Now Malkhamb players will also get a chance in government job | अब मलखंभ खिलाड़ियों को भी मिलेगा सरकारी नौकरी में मौका


शाजापुर40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • शाजापुर व उज्जैन के खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा, क्योंकि यहां के खिलाड़ी इस खेल के महारथी

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आदेश में बेहतरीन खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के लिए खेलों की सूची में प्राचीन भारतीय खेल मलखंभ को भी शामिल कर लिया है। इसका फायदा शाजापुर और उज्जैन के मलखंभ खिलाड़ियों को मिलेगा। इन खिलाड़ियों को केंद्र में तृतीय श्रेणी पदों पर सीधे ही नौकरियों में शामिल किया जाएगा।

मलखंभ फेडरेशन के प्रेसिडेंट डॉ. रमेश इंदोलिया ने बताया कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा केंद्र सरकार की नौकरियों में सीधी भर्ती के लिए खेलों की सूची में 20 नए खेल शामिल किए हैं। इनमें मलखंभ और रस्साकसी भी शामिल हैं। डॉ. रमेश इंदोलिया ने बताया ऐसे खिलाड़ी जिन्हें राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान के तहत राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया है, वे भी इस तरह के पदों पर नियुक्ति के पात्र होंगे।

प्रथम मलखंभ में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त योगेश मालवीय ने बताया कि लॉकडाउन में यह सबसे बड़ी खुशखबरी है कि खेल मंत्रालय ने मलखंभ को तवज्जो देकर खेल सूची में शामिल कर लिया है। इसका फायदा शाजापुर और उज्जैन के खिलाड़ियों को ज्यादा मिलेगा, क्योंकि इस खेल के वर्तमान में बेहतरीन खिलाड़ी इन्हीं दो शहरों में है।

यह मलखंभ का स्वर्णिम काल
डॉ. इंदोलिया बताते हैं कि मलखंभ खेल इस समय स्वर्णिम काल से गुजर रहा है। एक समय था जब इस खेल को कोई प्राथमिकता नहीं देता था। क्योंकि इसके खिलाड़ियों को ना पुरस्कार पाने और ना ही नौकरी पाने का हक था, लेकिन 2018 में खेलो इंडिया में इसको प्राथमिकता मिली। इसके बाद भारत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों में शामिल किया गया। अब सरकार भी इसके खिलाड़ियों को केंद्र सरकार में नौकरी देने जा रही है।

द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त मालवीय के शहर आगमन पर स्वागत
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मलखंभ प्रशिक्षक योगेश मालवीय का शहर आगमन पर विभिन्न खेल संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। मालवीय से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 70 बालक-बालिकाओं द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद उत्कृष्ट स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मलखंभ एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया। इसके अलावा धोबी समाज, जपं सहित वालीबॉल क्लब ने उन्हें शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। जानकारी गौरव वर्मा, लोकेश नायक तथा सतीश गवली ने दी।

0



Source link