जबलपुर के एंटी इवेजन ब्यूरो ने नरसिंहपुर में तीन फर्मों पर जीएसटी चोरी के संदेह में छापा मारा है। यह कार्रवाई केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) अधिनियम, 2017 की धारा 67(2) के तहत की गई है।
.
जिन तीन फर्मों पर कार्रवाई की गई है, वे इस प्रकार हैं:
- M/s RVRPPL-NEC JV (GSTIN: 23AAIAR1459H1ZI)
- M/s RVR Project Pvt Ltd (GSTIN: 23AADCR4363H1Zl)
- M/s Brindha Ventures Pvt Ltd (GSTIN: 23AALCB3763D1ZW)
अधिकारियों के अनुसार, M/s RVRPPL-NEC JV मुख्य फर्म है, जबकि बाकी दो फर्म सहयोगी के रूप में काम कर रही हैं। ये फर्म बांध निर्माण और पाइप लाइन बिछाने जैसे कार्यों में शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि तीनों फर्मों के मुख्य कार्यालय हैदराबाद में स्थित हैं। जांच टीम ने इन फर्मों के व्यवसाय स्थलों का दौरा किया, जहां उन्हें केवल तकनीकी कर्मचारी मिले। फर्म के अधिकृत व्यक्तियों और निदेशकों को कार्रवाई की जानकारी दी गई है।
एंटी इवेजन ब्यूरो ने इन फर्मों के अधिकृत व्यक्तियों को धारा 70 के तहत समन जारी किया है, जिसमें उन्हें आवश्यक दस्तावेज और बयान प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया है। एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर के संयुक्त आयुक्त, गणेश सिंह कंवर ने बताया कि जांच की प्रक्रिया अधिकृत व्यक्ति के उपस्थित होने के बाद पूरी की जाएगी। यह कार्रवाई मनीष कुमार जैन, असिस्टेंट कमिश्नर,एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की देखरेख में की गई है।
जीएसटी टीम ने आरवीआर प्रोजेक्ट कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा।

शुक्रवार देर रात तक दस्तावेज खंगाले गए।