अगर आप 25–26 अगस्त की मध्यरात्रि राजस्थान जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा रामगंजमंडी–भोपाल नई बड़ी रेल लाइन परियोजना के तहत ब्यावरा शहर में नेशनल हाईवे-52 (NH-52) पर रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग का
.
यह कार्य रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक होगा। इस दौरान ब्यावरा–राजगढ़ के बीच का मुख्य हाईवे ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। यानी सीधे मार्ग से राजगढ़ और फिर राजस्थान की ओर जाना संभव नहीं होगा। यह जानकारी रेलवे द्वारा जारी की गई है।
ब्यावरा यातायात थाना प्रभारी देवनारायण पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली जाने वाले वाहनों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। लेकिन राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, अजमेर और कोटा जाने वाली बसों, भारी वाहनों और अन्य यात्री वाहनों को डायवर्ट रूट से होकर गुजरना पड़ेगा। वहीं रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि रोड मार्ग से राजस्थान जाने वाले यात्री अपनी यात्रा योजना पहले से बना लें और बताए गए ऑप्शनल मार्ग का ही उपयोग करें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
यह रहेगा नया डायवर्जन
- ब्यावरा से निकलकर वाहन थाना नरसिंहगढ़ के पास बोड़ा जोड़ पहुंचेंगे।
- यहां से पचौर होते हुए खुजनेर निकलेंगे।
- खुजनेर से आगे बढ़कर राजगढ़ पहुंचेंगे।
- इसके बाद आसानी से झालावाड़ और राजस्थान के अन्य जिलों की ओर बढ़ सकेंगे।
इंदौर–गुना जाने वालों के लिए भी बदलाव
- राजगढ़ से इंदौर जाने वाले वाहन खुजनेर मार्ग का इस्तेमाल करेंगे।
- गुना की ओर जाने वाले यात्री मनौहरथाना–बीना मार्ग से अपनी यात्रा जारी रख सकेंगे।