भोपाल के करीब 20 इलाकों में सोमवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
.
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें बर्रई, सुरेंद्र गार्डन, भैंसाखेड़ी, शिवशक्ति नगर, आदमपुर जैसे कई बड़े इलाके शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक भैंसाखेड़ी, बैरागढ़ मंडी, त्रिभुवन कॉलोनी, महेंद्रा एंपल, शिव आंगन, अर्बन रिवर, मुकुंद रत्नम एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बर्रई, कस्तूरी होम्स, करुणा धाम, सुदामा नगर, पुलिस थाना कटारा एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आदमपुर, सुरेंद्र गार्डन, आदर्श नगर, शिवशक्ति नगर, फॉरच्यून डिलाइट, निरुपम फेस-1, बफार्नी धाम एवं आसपास।