39 हजार लीटर अवैध डीजल से भरा टैंकर जब्त: गुजरात से हो रही थी तस्करी, सिंगरौली की मोरवा पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा – Singrauli News

39 हजार लीटर अवैध डीजल से भरा टैंकर जब्त:  गुजरात से हो रही थी तस्करी, सिंगरौली की मोरवा पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा – Singrauli News



सिंगरौली जिले की मोरवा थाना पुलिस ने सोमवार शाम अवैध रूप से डीजल का परिवहन कर रहे एक टैंकर को जब्त किया है। इसमें 39,000 लीटर डीजल भरा हुआ था, जिसकी कीमत करीब 35.49 लाख रुपए बताई जा रही है।

.

मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भूसा मोड़ के पास एक सफेद रंग का टैंकर अवैध रूप से डीजल लेकर जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने टैंकर नंबर GJ 39 T 0274 की घेराबंदी कर उसे रोका।

टैंकर चालक कृष्णपाल सिंह (44 वर्ष) से जब डीजल से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया। इससे यह साबित हुआ कि डीजल का अवैध परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

स्थानीय तस्करों का खुलासा

नाम नहीं छापने की शर्त पर एक डीजल तस्कर ने बताया कि यह डीजल केएस महादेव का है, जो गुजरात से डीजल लाकर नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया प्रोजेक्ट में लगातार सप्लाई करता है। तस्कर के मुताबिक, यह डीजल “दो नंबर” का होता है और पुलिस से बच-बचकर इसकी सप्लाई जारी रहती है। आज पहली बार इनका एक टैंकर पकड़ा गया है।



Source link