सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना. (Ffile)
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि कमलनाथ (kamal Nath) सरकार का 15 महीने का शो जनता देख चुकी है. कांग्रेस राजनीतिक दल नहीं ज्योतिषी बन गई है.
5 महीने के कार्यकाल को लेकर जनता के बीच जाएंगे- सिंधिया
भाजपा कार्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा कि चुनाव में हम कांग्रेस की तरह खाली हाथ नहीं जा रहे हैं. हम सीएम शिवराज सिंह चौहान के पांच महीने का कार्यकाल लेकर जनता के बीच जाएंगे. कांग्रेस द्वारा BJP के सदस्यता अभियान को फर्जी बताने वाले बयान पर सिंधिया ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कुछ बोलने के लिए नहीं होता है. कांग्रेस कांपने लगती है. सदस्यता अभियान की हर विधानसभा की सूचियां अध्यक्ष के पास हैं. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा की चिंता न करें, कांग्रेस जनता में खोए विश्वास की चिंता करे.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Cabinet Decision: केदारनाथ हेलीपैड विस्तार पर मुहर, टूरिस्ट को ₹1000 का कूपनउठाया आंगनवाड़ियों में अंडा बांटने का मुद्दा
इसके साथ ही सिंधिया ने इमरती देवी के आंगनवाड़ियों में अंडा बंटवाने वाले बयान पर कहा है कि इमरती देवी सरकार की मंत्री हैं. शिवराज सरकार के मुखिया. अंडा बांटने का मुद्दा मंत्री, कैबिनेट और मुख्यमंत्री के बीच का मामला है. सरकार फैसला लेगी, मैं तो पार्टी का कार्यकर्ता हूं. हमारा काम संगठन का है, अंडे पर फैसला करना सरकार का काम है.