छात्र की पीठ पर छड़ी से दबाव डालता शिक्षक।
सिवनी जिले के कुरई विकासखंड के शासकीय प्राथमिक स्कूल अर्जुनी में एक शिक्षक ने छात्र के साथ क्रूर व्यवहार किया। 26 अगस्त का यह वीडियो अब सामने आया है।
.
वीडियो में प्रधान शिक्षक महेश चौधरी दूसरी कक्षा के छात्र को अजीब सजा देते दिख रहे हैं। उन्होंने एक छड़ी का एक सिरा जमीन पर टिकाया और दूसरा सिरा छात्र की रीढ़ की हड्डी पर रखकर उसे पीठ के बल खड़ा किया। इस कारण छात्र की पीठ पर छड़ी का गहरा निशान पड़ गया।
स्कूल के अन्य छात्रों ने बताया कि शिक्षक पिछले कई दिनों से इसी तरह का व्यवहार कर रहे थे। पालकों का कहना है कि इस तरह की सजा से बच्चे की रीढ़ की हड्डी को नुकसान हो सकता था और वह दिव्यांग भी हो सकता था।
छात्र को सजा देते शिक्षक।
तीन सदस्यीय दल ने की जांच
28 अगस्त को वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन और जनजातीय कार्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई की। तीन सदस्यीय जांच दल ने मामले की जांच की। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश सनोड़िया भी छात्र को लेकर स्कूल पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

प्राथमिक स्कूल अर्जुनी में हुई घटना।
रिपोर्ट के आधार शिक्षक सस्पेंड
जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक महेश चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें विकासखंड अधिकारी घंसौर कार्यालय में संलग्न किया गया है।