शिवपुरी के ठकुरपुरा स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास के छात्रों ने अधीक्षक दीपक तोमर की गुरुवार को कलेक्टर से शिकायत की। छात्रों का कहना है कि छात्रावास में खाना स्वच्छता से नहीं बनता। खाने में मच्छर-मक्खी मिलती हैं।
.
रोज एक ही तरह की सब्जी दी जाती है। नाश्ते में अक्सर पोहा ही परोसा जाता है। इससे कई छात्र बीमार हो रहे हैं। छात्रावास परिसर में लंबी घास है, जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ी है।
छात्रों ने बताया कि मंगलवार को जब वे शिकायत करने निकले, तो ग्वालियर बायपास पर उन्हें रोका गया। उन्हें धमकी दी गई कि शिकायत करने पर छात्रावास से निकाल दिया जाएगा। छात्रों की शिकायत की जानकारी मिलते ही अधीक्षक दीपक तोमर भी कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि छात्रों को अच्छा खाना दिया जा रहा है।
डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर राजकुमार सिंह ने बताया कि छात्रों ने खराब खाने, छत से पानी टपकने और गंदगी की शिकायत की। अधीक्षक को एक समिति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रों के सामने भोजन बनाने और उनके भोजन करते समय रोज वीडियो बनाकर भेजने को कहा गया है। छत से पानी टपकने और मच्छरों की समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया है।