Last Updated:
Cotton Registration Online: मध्य प्रदेश में कपास का सीजन जल्द शुरू होने वाला है. 4 सितंबर 2025 से प्रदेश की ए श्रेणी कपास मंडी खरगोन में खरीदी शुरू होगी लेकिन अब किसानों को उपज बेचने मंडी में घंटों इंतजार नहीं करना होगा. भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCI) ने कपास ऐप लॉन्च किया है. किसान घर बैठे ऑनलाइन स्लॉट बुक करके उपज बेच सकेंगे.
कपास का सीजन शुरू होने जा रहा है. 4 सितंबर से खरगोन में खरीदी शुरू होगी. अब किसानों को मंडी में घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए एक खास ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए वे घर बैठे ही अपनी उपज बेचने का स्लॉट बुक कर सकेंगे. उपज बेचने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना होगा.

गौरतलब है कि खरगोन प्रदेश का सबसे बड़ा कपास उत्पादक जिला है. यहां का बीटी कॉटन पूरे देश में ‘सफेद सोना’ के नाम से मशहूर है. खास बात यह है कि खरगोन की कपास मंडी ए श्रेणी की मंडी है. यहां निमाड़ क्षेत्र ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र से भी किसान अपनी उपज बेचने पहुंचते हैं.

इस साल शहर के आनंद नगर स्थित कपास मंडी में 4 सितंबर से कपास खरीदी का शुभारंभ होगा. मंडी प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज तय तिथि से पहले न लाएं. इसी दिन से खरीदी का मुहूर्त भी रखा गया है. मंडी परिसर में खरीदी की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.

इस बार सरकार ने कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 7710 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. वहीं लंबी स्टेपल कपास की MSP 8110 रुपये प्रति क्विंटल रखी गई है. ये दरें पिछले साल की तुलना में 589 रुपये ज्यादा हैं. इससे किसानों को बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है.

भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCI) ने किसानों के लिए ‘कपास किसान’ ऐप लॉन्च की है. जो किसान MSP पर कपास बेचना चाहते हैं, उन्हें इस ऐप पर पंजीयन कराना होगा. पंजीयन की प्रक्रिया 1 से 30 सितंबर तक चलेगी और खरीदी शुरू होने के बाद भी किसान इसमें नाम जुड़वा सकेंगे.

पंजीयन के लिए किसानों को अपने भूमि संबंधी दस्तावेज, कपास की बुवाई का विवरण और कृषि या राजस्व विभाग से प्रमाणित जानकारी जमा करनी होगी. यह सभी कागजात सीधे ऐप के माध्यम से ही अपलोड किए जाएंगे और सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित किए जाएंगे.

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद किसान अपनी उपज बेचने के लिए घर बैठे स्लॉट बुक कर पाएंगे. इससे मंडियों में होने वाली अनावश्यक भीड़ से बचाव होगा और किसानों का कीमती समय भी बचेगा.

कपास किसान ऐप में स्लॉट बुकिंग की सुविधा 7 दिन के रोलिंग आधार पर दी गई है. किसान अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी दिन का समय चुन सकते हैं और उसी आधार पर मंडी जाकर फसल बेच सकते हैं.