मृत्यु भोज बंद करने का फैसला, शिक्षा और स्वास्थ्य पर देंगे जोर – Bhopal News

मृत्यु भोज बंद करने का फैसला, शिक्षा और स्वास्थ्य पर देंगे जोर – Bhopal News


मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला इकाई भोपाल की बैठक सोमवार को जहांगीराबाद स्थित समाज भवन में हुई। इसमें मरणोपरांत मृत्यु भोज बंद करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देने तथा शासन की योज

.

जिला महासचिव इंजीनियर एस पटेल ने बताया कि 5 सितंबर को संभागीय बैठक होगी, जिसमें भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, दतिया व मंडीदीप जिलों की इकाइयां शामिल होंगी। बैठक में तय हुआ कि 14 दिसंबर को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में परिचय सम्मेलन पटेल कॉलेज, रातीबड़ में होगा। अब तक 250 से अधिक बायोडाटा समाज को प्राप्त हो चुके हैं। सम्मेलन में गरीब कन्याओं के विवाह निशुल्क कराए जाएंगे।

इसके अलावा सितंबर माह में पुरोहित प्रशिक्षण सेवा कार्यक्रम भोपाल में आयोजित होगा, जिसमें 100 से अधिक पुरोहित तैयार किए जाएंगे।



Source link