भोपा ने लगाई चंबल नदी में डुबकी, हाथ में आया काला सांप, हर साल होती है ये घटना

भोपा ने लगाई चंबल नदी में डुबकी, हाथ में आया काला सांप, हर साल होती है ये घटना



मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में तेजा दशमी को चंबल नदी किनारे एक हैरान करने वाला मामला देखने को मिला. जिले के सामरसा गांव का यह मामला है. हजारों श्रद्धालुओं के साथ भोपा मंदिर आए. नदी में डुबकी लगाते ही भोपा के हाथ में काला सांप आ गया. भोपा ने सांप को गले में डाला. सांप भी आराम से गले में लिपटा रहा. लोग यह देखकर जय-जयकार करने लगे. श्रद्धालुओं ने कहा कि कंकाली माता और तेजाजी महाराज की कृपा से हर साल इसी तरह डुबकी लगाते ही नदी से सांप निकलता है.



Source link