Chief Minister Shivraj Singh Chauhan’s speech in Bhopal; Work on this status as long as the government is there, so work | भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दो टूक; यह जलवा रुतबा तभी तक, जब तक सरकार है, इसलिए काम करें

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan’s speech in Bhopal; Work on this status as long as the government is there, so work | भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दो टूक; यह जलवा रुतबा तभी तक, जब तक सरकार है, इसलिए काम करें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chief Minister Shivraj Singh Chauhan’s Speech In Bhopal; Work On This Status As Long As The Government Is There, So Work

भोपाल31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में सांसद, विधायक और मंत्री शामिल हुए।

  • लोगों के बीच जाएं, सबकुछ छोड़कर सिर्फ उप चुनाव पर ध्यान दें
  • हर हाल में 27 की 27 सीटें जीतना लक्ष्य, रिजल्ट 100% चाहिए

मध्यप्रदेश में होने वाले उप चुनाव में सभी 27 सीटों को जीतने के लिए भाजपा में मंथन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी से दो टूक कहते हुए कहा कि हर हाल में रिजल्ट 100% ही चाहिए है। सभी लोग सबकुछ छोड़कर उप चुनाव के मैदान में उतर जाएं। सभी 27 की 27 सीटें जीतना है।

उन्होंने कहा कि यह जलवा और रुतबा तभी तक है, जब तक सरकार है। उन्होंने यह निशाना असंतुष्ट चल रहे विधायक, सांसद और मंत्रियों पर साधा। इसमें शिवराज के अलावा वीडी शर्मा और कई मंत्री, विधायक और सांसद भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी से दो टूक कहते हुए कहा कि अभी सिर्फ चुनाव पर ध्यान दें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी से दो टूक कहते हुए कहा कि अभी सिर्फ चुनाव पर ध्यान दें।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक के पहले दीपक जलाया।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक के पहले दीपक जलाया।

फिर एकजुटता का संदेश दिया

बीजेपी की बैठक में एक बार फिर एकजुटता और समन्वय का संदेश दिया गया। शिवराज ने विधायक, सांसद और मंत्रियों को नाराजगी भूलकर उप चुनाव में पूरा जोर लगाने की बात कही। जनता के बीच जाना है। कार्यकर्ताओं से पूरा संवाद बना रहे। जनहित से जुड़े मुद्दे हर हाल में पूरे किए जाएं। आम लोगों को केंद्र में रखें। किसी भी कीमत पर हमें एक भी सीट नहीं जाने देना है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी।

शिवराज ने पार्टी पदाधिकारियों को भी नसीहत दी। कहा कि केवल लेटर पैड छपवाकर नामधारी नहीं बनना है

शिवराज ने पार्टी पदाधिकारियों को भी नसीहत दी। कहा कि केवल लेटर पैड छपवाकर नामधारी नहीं बनना है

केवल लेटर पैड छपवाकर नामधारी न बनें

शिवराज ने पार्टी पदाधिकारियों को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि केवल लेटर पैड छपवाकर नामधारी नहीं बनना है। सिर्फ माला नहीं पहनना है। काम करना है। हमें लोगों के बीच कल्याण के काम लेकर जाना है। चौपाल लगाना है। हमारे पास अभी हर गांव में चौपाल लगाने का समय है। इसके जरिए हम घरोपा कर सकते हैं। हर विधायक, सांसद और मंत्री काम करें। हर मोर्चे का उपयोग करें। हम आपको सभी संगठनों की लिस्ट भी देंगे। उनसे संपर्क करिए। सोशल मीडिया का उपयोग करें। कांग्रेस के घपले गिनाएं।

0



Source link